देश

.RCB ही नहीं, IPL की ये दो टीम भी रही है बदकिस्मत, 16 साल में नहीं जीत पाई एक भी ट्रॉफी

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2024 से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। सीएसके की टीम इस सीजन में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 5वीं बार खिताब को अपने नाम किया था। इस लीग में सीएसके मुंबई के बाद दूसरी ऐसी टीम है जिसने पांच बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया है। हालांकि इन बीते 16 साल में कुछ टीम ऐसी भी रही है जो एक भी बार चैंपियन नहीं बन सकी है। ऐसे में आइए जानते हैं उन टीमों के बारे में जो पिछले 16 सीजन से बदकिस्मत रही है।

आरसीबी, दिल्ली और पंजाब की नहीं खुल पाई है किस्मत

आईपीएल 2022 से पहले लीग में कुल 8 टीमें एक दूसरे से टकराती थी। हालांकि, बीसीसीआई ने इसमें बदलाव कर दो नई टीम को शामिल किया जिससे उनकी संख्या अब 10 हो गई है। लीग में समय-समय में कई तरह के बदलाव होते रहे हैं। कभी फॉर्मेट तो कभी टीमों को लेकर तो कभी नाम लेकिन, इन 16 सालों में एक चीज जो नहीं बदली है वह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का खिताबी जीत हासिल नहीं कर पाना।

आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीमें

राजस्थान रॉयल्स (2008)
चेन्नई सुपर किंग्स (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)
डेक्कन चार्जर्स (2009)
मुंबई इंडियंस (2013, 2015,2017,2019,2020)
सनराइजर्स हैदराबाद (2016)
कोलकाता नाइट राइडर्स (2012,2014)
गुजरता टाइटंस (2022)

 

इस लीग में ये तीनों टीमें बदकिस्मत रही है। तीनों टीमों को फाइनल खेलने का भी मौका मिल चुका है, लेकिन वह एक भी बार चैंपियन नहीं बन पाई। इन तीन टीमों की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। इस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपना नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स रख लिया। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब का नाम अब पंजाब किंग्स हो चुका है। नाम में बदलाव के बावजूद ये टीम चैंपियन बनने में सफल नहीं हो पाई है। इन 16 सालों में कई टीमें आई और उनका वजूद खत्म हो गया, लेकिन आरसीबी, दिल्ली और पंजाब की टीमें अब तक खेल रही है।

Related Articles

Back to top button