
Raipur Triple IIIT: रायपुर/बिलासपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से 36 छात्राओं की 1000 अश्लील फोटो बनाने वाले छात्र को रायपुर पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है।
Raipur Triple IIIT: जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र का नाम सैय्यद रहीम है। वह कॉलेज इवेंट्स में लड़कियों की फोटो खींचता था। आरोपी का लैपटॉप और मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है। ASP दौलतराम पोर्ते ने आरोपी छात्र की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी छात्र की शिकायत प्रबंधन से मिली थी। शिकायत पर जांच की और आरोपी सैय्यद रहीम को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र से लैपटॉप, मोबाइल और पेन ड्राइव जब्त किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
Raipur Triple IIIT: पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी कॉलेज इवेंट में क्लास और कॉलेज की छात्राओं की फोटो खींचता था। इन फोटो को उसने AI के माध्यम से अश्लील बनाया और कुछ दोस्तों को दिखाया। दोस्तों के माध्यम से छात्राओं तक जानकारी पहुंची। उन्होंने आरोपी छात्र की शिकायत IIIT प्रबंधन से कर दी।
Raipur Triple IIIT: प्रबंधन ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया, लेकिन पुलिस में जानकारी नहीं दी। मामला छात्राओं के बीच से मीडिया तक पहुंचा। इसके बाद प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत की है। प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है।