Featuredदेशराजनीति

Raipur City News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन की शुरुआत, दुर्घटनाएं रोकने पर होगा मंथन

रायपुर। Raipur City News: रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आठ से 11 नवंबर तक होने वाले इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) का 83वां वार्षिक अधिवेशन की औपचारिक शुरुआत शुक्रवार शाम 4:30 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।

Raipur City News: इस अधिवेशन में आईआरसी की ओर से दोपहिया वाहनों से हो रहे हादसों को रोकने के लिए विशेष तकनीकी सत्र पर चर्चा और मंथन कराया जाएगा। इसमें देशभर के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों से इंजीनियरिंग के विद्यार्थी, शोधार्थी व शिक्षक शामिल होंगे।

 

Raipur City News: अधिवेशन में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण की आधुनिक तकनीक पर होगी चर्चा

 

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री अरुण साव और आईआरसी के सेक्रेटरी जनरल एसके निर्मल ने प्रेस वार्ता में इस अधिवेशन के विषय की जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण की आधुनिक तकनीक पर चर्चा होगी। आईआरसी ने अब तक फोर लेन, सिक्स लेन, सर्विस रोड जैसी गाइडलाइन दी है मगर अभी दोपहिया वाहनों से हादसे रोकने की सबसे अधिक चुनौती है।

इस तरह के हादसों में रोड इंजीनियरिंग ही जिम्मेदार होती है। इसमें सड़क की बनावट कैसी है, मोड़ किस तरह बने हैं, सड़क का सरफेस कैसा हो, दोपहिया वाहनों सुरक्षा का मानक क्या होना चाहिए, इन मुद्दों को समझना जरुरी है।

आईआरसी के सेक्रेटरी जनरल एसके निर्मल ने दोपहिया वाहनों से हो रहे हादसों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आईआरसी गाइडलाइन तय करता है। राज्य सरकारों का दायित्व है कि वह उसका पालन कराएं। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पाट को लेकर प्रश्न पर निर्मल ने कहा कि किसी सड़क या रास्ते पर एक ही जगह बार-बार हादसे होना चिंता का विषय है। यह सरकार की पहली प्राथमिकता में है कि ऐसे जगहों की सड़क मे सुधार करें।

 

Raipur City News: एनसीआरबी की रिपोर्ट चौंकाने वाली

 

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट 2022-23 के मुताबिक इस वर्ष में दोपहिया वाहनों से मारे गए लोगों का 44 प्रतिशत (लगभग 76,000) है। यह प्रवृत्ति पिछले कुछ वर्षों से जारी है। दोपहिया वाहन सवारों में से लगभग 70 प्रतिशत हेलमेट नहीं पहने हुए थे। इसके पहले वर्ष 2021 के दौरान देश में सड़क हादसों में दोपहिया वाहनों ने सबसे ज्यादा 70,000 लोगों की जान ली है। जो कि कुल सड़क दुर्घटनाओं में 44.5 प्रतिशत का योगदान दिया है। इसके बाद कारों (23,531 मौतें) (15.1 प्रतिशत) और ट्रक या लारी (14,622 मौतें) (9.4 प्रतिशत) का योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button