रायपुर। Raipur City News: रायपुर शहर के मोमिनपारा में गौमांस के लिए गौवंश की हत्या करने उसे बेचने का मामला सामने आने से सर्व हिंदू समाज गुस्से से उबल रहा है। शुक्रवार को गौ माता की हत्या और गौ तस्करी के बढ़ते मामलों के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोगों के साथ धर्माचार्य संत, समाजसेवी, युवा और महिलाएं राजधानी के घड़ी चौक पर एकत्रित हुए।
Raipur City News: इसके बाद सर्व हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक में चक्काजाम किया। फिर जुलूस के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Raipur City News: प्रदर्शन के दौरान सर्व हिंदू समाज ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कदम नहीं उठाया तो यह आंदोलन और भी व्यापक और उग्र रूप धारण करेगा। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि गौ माता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
Raipur City News: बता दें कि राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के मोमिनपारा में गौमांस बिक्री के मामले में पुलिस ने एक मकान में छापा मार कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां गौमांस काटने और बेचने का काम चल रहा था। मकान से गौमांस के टुकड़े, तराजू, चाकू और सप्लाई से जुड़े दस्तावेज मिले।
Raipur City News: गौ मांस की बिक्री की सूचना पर बड़ी संख्या में गौ सेवक मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी। जिसके बाद आज हिंदू समाज ने एसपी आफिस का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।