
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को इंटेलीजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताकर शान से घूम रहा था। आमानाका थाना पुलिस ने चंदनडीह चौक, नंदन वन जीई रोड के पास वाहन चेकिंग के दौरान इस युवक की पोल खोल दी।
तेज रफ्तार से एक्टिवा चलाते हुए पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विशाल कुमार (29 वर्ष), निवासी भोपाल, बताया। जब पुलिस ने चालान बनाने की प्रक्रिया शुरू की तो उसने तुरंत एक पहचान पत्र निकालकर खुद को IB का असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर बताया। पहचान पत्र पर गृह मंत्रालय का लोगो तक छपा हुआ था।
ID कार्ड निकला फर्जी, रंगे हाथों गिरफ्तार
शुरुआत में पुलिस भी चौंक गई, लेकिन जब ID की बारीकी से जांच की गई तो उसकी हकीकत सामने आ गई। कार्ड पूरी तरह से फर्जी था। आरोपी की चालाकी रंग नहीं लाई और पुलिस ने उसे मौके पर ही धर दबोचा।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कब से और किन-किन जगहों पर कर रहा था। शक है कि वह इस फर्जी पहचान का सहारा लेकर और भी बड़ी चालें चलने की फिराक में था।