रायपुर। Raipur City Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल से पहले बच्चों की दवाई बताकर पंजाब से मंगाई गई विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया गया। आबकारी विभाग ने बीती रात वीआईपी रोड स्थित आदित्य फार्म और आर्क विला के साथ भाटागांव स्थित महावीर फार्म में दबिश दी।आदित्य फार्म में ब्लैक लेबल, वोदका, बडवाइजर बियर मिलाकर 7.300 लीटर शराब जब्त किया. महावीर फार्म में 3.250 लीटर शराब और आर्क विला में व्हिस्की जब्त किया गया।
Raipur City Crime: तीनों स्थान में मिली सामग्रियों पर छग आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2) ख और 36(A) के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह से एक फ्लैट से भी शराब जब्त कि गई। जहां बच्चों की दवाईयों की आड़ में पंजाब से शराब लाई गई थी। तस्कर पार्सल में बच्चों की दवाईयां लिखकर शराब लेकर आए थे। आबकारी विभाग ने रेड लेबल, जे एंड बी, जेगरमेइस्टर, बैलेंटाइन, ब्लैक लेबल, चिवास रीगल, जॉनी वॉकर ब्लोंड समेत महंगी शराब जब्त की है।