रायपुर। Raipur City Crime: अलग अलग इलाकों में 2 दर्जन से अधिक चोरी करने वाले गैतीगैंग के आरोपियों से अब तक 45 लाख का सोना और 5 लाख से अधिक कीमत की चांदी बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है।
Raipur City Crime: गैतीगैंग के आरोपियों से पूछताछ के बाद जय सोनी (ज्वेलर्स, राजेश सोनी (कारीगर) और भूषण देवांगन को पकड़कर से 50 ग्राम सोना 243 ग्राम सोना 1 किलो चांदी, 2 किलो 523 ग्राम चांदी जब्त किया गया। इनसे कुल 45 लाख का सोना और 5 लाख से अधिक कीमत की चांदी बरामद की गई।
Raipur City Crime: प्रकरण में पूर्व में 316 ग्राम सोना, 2 किलो 900 ग्राम चांदी को बरामद किया गया था । वर्तमान में आरोपियों से 243 ग्राम सोना 2 किलो 523 ग्राम चांदी बरामद करने मिली सफलता शातिर नकबजन सृजन शर्मा सहित गैतीगैंग गिरोह के 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
Raipur City Crime: ये आरोपी रायपुर के मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद के आवासीय कॉलोनियों के सूने मकानों को निशाना बनाते थे। पूर्व में इनसे चोरी का 316 ग्राम सोना, 02 किलो 900 ग्राम चांदी घटना प्रयुक्त 05 मोबाईल फोन, 02 बाइक जप्त किए गए थे। अब तक कुल 559 ग्राम. सोना एवं 5 किलो 423 ग्राम चांदी जप्त किया जा चुका है।