Rae Bareli Lok Sabha Elections 2024, blow to Indi alliance, brother and son of Unchahar MLA Manoj Pandey join BJP, Rahul Gandhi, Deputy CM Brijesh Pathak, BJP candidate Dinesh Pratap Singh, Wayanad, BJP
रायबरेली। Rae Bareli Lok Sabha Elections 2024: यूपी के रायबरेली लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय के भाई और बेटे भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। बता दें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज ही रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया है।
रायबरेली Lok Sabha Elections 2024: इसी के साथ रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ नामांकन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद रहे। नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी परिवार पर कई तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा, राहुल गांधी की तरह मैं रायबरेली की जनता को छोड़ नहीं जाऊंगा। मैं यहीं पर आप सबके बीच रहूंगा। इस दौरान उन्होंने जनता से जीत का आशीर्वाद भी मांगा।
रायबरेली Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, राहुल गांधी भगोड़े हैं। वायनाड भागने वाले राहुल गांधी आज अमेठी की जनता को छोड़कर रायबरेली की जनता से वोट की भीख मांगने आए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रायबरेली में पहले लोग गाड़ियों में असलहे लेकर घूमते थे लेकिन अब अपराधी जेल में कैद हैं। कानून व्यवस्था में प्रदेश पहले नंबर पर है। अब जनता शांति से अपना काम कर रही है।