
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस बार काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। लेकिन ज्योति इस जंग में बिल्कुल अकेली पड़ गई हैं। उनके पास ना पति का साथ है और ना ही प्रचार-प्रसार के लिए पर्याप्त धन। ऐसे में उन्होंने जनता से मदद की अपील की है।
ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूआर कोड साझा किया है, जिसके जरिए लोगों से आर्थिक सहयोग मांगा है। उन्होंने लिखा कि “जिसकी जितनी शक्ति हो, उतना सहयोग करें।”
“अकेली हूं, पर हिम्मत नहीं हारी”
ज्योति सिंह ने एक भावनात्मक पोस्ट में अपनी मनःस्थिति साझा की। उन्होंने लिखा कि वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रही हैं और उनके पास जनता के सिवा कोई सहारा नहीं है।
“राम और कृष्ण जैसे अवतारों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा। मैं तो एक साधारण महिला हूं, जो तमाम आरोपों और तानों के बीच भी अपनी लड़ाई लड़ रही हूं। कुछ लोग मेरी आंखों के आंसू को भी नाटक मानते हैं, लेकिन मैं लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने मैदान में उतरी हूं।”
ज्योति ने आगे लिखा कि उन्हें जनता से अपार समर्थन मिल रहा है, लेकिन इस अभियान को जारी रखने के लिए आर्थिक मदद की ज़रूरत है।
“मैं बड़ी उम्मीद के साथ आपकी चौखट पर खड़ी हूं। मैं आपकी बेटी, बहन और जिम्मेदारी हूं। पिछले चुनाव से आज तक मैंने काराकाट का साथ नहीं छोड़ा है। आज अपनी बेटी आपसे मदद मांग रही है।”
ट्रोल्स को दिया जवाब, समर्थकों ने संभाला मोर्चा
ज्योति के इस कदम पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने उनकी सराहना की, जबकि कुछ ने उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, “18 लाख की संपत्ति होते हुए भी पैसों की मांग क्यों?” वहीं, समर्थकों ने ज्योति का बचाव करते हुए ट्रोल्स को जवाब दिया — “जिसे मदद करनी है वो करे, वरना ज्ञान न बांटे।”
पवन सिंह से चल रहा विवाद
गौरतलब है कि ज्योति सिंह और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों अलग रह रहे हैं और उनका तलाक केस कोर्ट में विचाराधीन है।



