कोरबा

Pt. Pradeep Mishra : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे कोरबा…भक्तो ने किया आत्मीय स्वागत…शिव महापुराण कथा स्थल में परिवर्तन…यहां देखें

अब ट्रांसपोर्ट नगर इंदिरा स्टेडियम परिसर में होगी कथा

कोरबा, 12 जुलाई। Pt. Pradeep Mishra : शिव महापुराण कथा के आयोजन स्थल में परिवर्तन किया गया है। अब यह आध्यात्मिक आयोजन 12 जुलाई से 18 जुलाई तक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम परिसर में होगा। यह जानकारी श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा की ओर से दी गई है।

कथा वाचन मध्यप्रदेश के सिहोर निवासी प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा किया जाएगा। वे प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक शिव महापुराण की कथा का वाचन करेंगे। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

पूर्व में यह कार्यक्रम कनबेरी खैरभवना के पास प्रस्तावित था, लेकिन वर्षा ऋतु के मद्देनजर स्थल को बदलकर अब इंदिरा स्टेडियम परिसर में किया गया है। आयोजन समिति ने नए स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसके अतिरिक्त 30 जुलाई से भिलाई के जयंती स्टेडियम में भी शिव महापुराण कथा का आयोजन प्रस्तावित है, जहां भी पं. प्रदीप मिश्रा कथा वाचन करेंगे। सावन के इस पावन अवसर पर भिलाई धार्मिक आस्था का केंद्र बनने जा रहा है।

समिति के सदस्य ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मीरा रिशोर्ट में लगभग 300 लोगो की बैठने की व्यवस्था की गई है। जो जजमान बने है वो ही यहाँ शामिल होंगे। बाकी पूरी कथा ऑनलाइन सुनी जा सकती है।

प्रशासनिक अमला भी आयोजन की तैयारियों में जुट गया है। यातायात, पार्किंग, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे समय से पहुंचे और शांतिपूर्वक कथा का श्रवण करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button