कोरबा

Cow Catching Trolley : राज्योत्सव की तैयारी में बड़ी लापरवाही…! पशु ट्राली में ले जाए गए मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कटआउट

कोरबा नगर निगम के अफसरों पर गिरी गाज

कोरबा, 04 नवंबर। Cow Catching Trolley : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सरकारी कार्यक्रमों में लापरवाही और असंवेदनशीलता का मामला सामने आया है। बिलासपुर के सीपत थाने में ‘सुशासन तिहार’ का पोस्टर टॉयलेट में लगाने का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब कोरबा नगर निगम के अफसरों ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। दरअसल, राज्योत्सव की तैयारी के लिए नगर निगम ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और महापौर के कटआउट्स को ढोने के लिए पशु ट्राली का इस्तेमाल किया। इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।
वायरल तस्वीर में निगम की पशु ट्राली में मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के मंत्रियों और महापौर संजू देवी राजपूत के कटआउट एक साथ रखे दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद महापौर ने निगम अधिकारियों के इस कृत्य पर कड़ी नाराजगी जताई। मामला तूल पकड़ते ही नगर निगम आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन अफसरों को नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि इससे पहले बिलासपुर के सीपत थाने में ‘सुशासन तिहार’ का पोस्टर जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो लगे थे टॉयलेट की दीवार पर टांग दिया गया था। उस मामले ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन के बाद तूल पकड़ा था और थानेदार को हटाना पड़ा था। अब कोरबा का यह नया मामला फिर से सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता और लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहा है। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों पर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वहीं विपक्ष ने भी इसे सरकार के “प्रशासनिक अनुशासनहीनता” का उदाहरण बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button