
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2025 के सीजन में खेल रही पंजाब किंग्स की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह तो पक्की कर ली है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मई को खेले गए लीग स्टेज के मुकाबले में मिली उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस हार से उनके लिए अब टॉप-2 पर रहते हुए खत्म करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। इस मैच में थर्ड अंपायर के एक फैसले को लेकर भी विवाद देखने को मिला जिसमें पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने गुस्से को जाहिर किया है।
इस वजह से तीसरे अंपायर पर भड़की प्रीति जिंटा
दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का स्कोर बनाया था। उनकी पारी के 15वें ओवर के दौरान शशांक किंग्स ने मोहित शर्मा की बाहर जाती गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया जिसमें गेंद एक समय छक्के के लिए जाते हुए दिखाई दी। उसी समय वहां पर फील्डिंग कर रहे करुण नायर ने गेंद को रोकने का प्रयास किया जिसके बाद उन्होंने उसे रोक तो लिया लेकिन तुरंत ही अंपायर की तरफ छक्के का इशारा कर दिया। करुण नायर के अनुसार छक्का हो गया था। फिर भी मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा और उन्होंने उसे सिक्स मानने से इनकार कर दिया जिससे पंजाब किंग्स को जहां सिक्स मिलना चाहिए वहां पर उन्हें सिर्फ एक रन के साथ संतोष करना पड़ा।
इतनी सारी टेक्नोलॉजी होने के बाद ऐसी गलती बर्दाश्त के बाहर
प्रीति जिंटा ने इस मुकाबले के बाद थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर अपना गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जाहिर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि IPL जैसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में जहां पर इतनी सारी टेक्नोलॉजी है उसके बावजूज भी थर्ड अंपायर ऐसी गलती करते हैं तो फिर यह चीज बर्दाश्त के बाहर है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। मैच खत्म होने के बाद मैंने करुण नायर से बात की और उन्होंने खुद कंफर्म किया कि वो छक्का ही था। बता दें कि पंजाब किंग्स को अभी लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला खेलना है जो 26 मई को मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ है।