होली ड्यूटी के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर को आया हार्ट अटैक, मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में होली की ड्यूटी पर तैनात 54 साल के पुलिस इंस्पेक्टर संजय पाठक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार को जिले के संवेदनशील क्षेत्र बेटमा कस्बे में हुई, जहां वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर ग्रामीण के एएसपी रूपेश द्विवेदी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि ड्यूटी के दौरान संजय पाठक को अचानक सीने में तेज दर्द उठा. उन्होंने अपने सहकर्मियों को इस बारे में बताया, जिसके बाद उन्हें तुरंत इंदौर के बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, संजय पाठक भोपाल के निवासी थे और लंबे समय से पुलिस विभाग में सेवा दे रहे थे. होली के मौके पर उन्हें विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्र बेटमा में ड्यूटी पर तैनात किया गया था, जहां सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही थी.
उनकी अचानक हुई मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है. विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए भोपाल भेज दिया गया है.
संजय पाठक के निधन पर पुलिस अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने शोक जताया और कहा कि वो कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे. उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है.