निगम सभापति को अरेस्ट करने पहुंचा पुलिस बल बैरंग लौटा, पूर्व CM बघेल भी पहुंचे गिरफ्तारी के विरोध में
पुलिस की गिरफ्तारी की कोशिश नाकाम
भिलाई: भिलाई नगर निगम चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर के घर पर आज सुबह पुलिस ने बड़ी दबिश दी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने में असफल रही। सुबह 5:30 बजे सिरसा भाठा स्थित चंद्राकर के निवास पर पहुंची पुलिस टीम में दो सीएसपी, तीन थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल शामिल था। इस कार्रवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चंद्राकर के समर्थन में पहुंचे, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।
भाजपाइयों का थाने का घेराव
पुलिस की दबिश से पहले, भिलाई में भाजपाइयों ने पुरानी भिलाई थाने का घेराव किया। इसके बाद, नगर निगम चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर, दो पार्षदों और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ देर रात मामला दर्ज किया गया। यह मामला अमित लखवानी और पुष्पराज सिंह राजपूत की शिकायतों पर आधारित था, जिनका कहना था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें थाने ले जाकर मारपीट की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध
पुलिस द्वारा की गई दबिश के दौरान कृष्णा चंद्राकर के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस प्रदर्शन में शामिल थे। हालांकि, पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चंद्राकर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई, और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
पूरा मामला
भिलाई: घटना की शुरुआत 26 अगस्त की शाम को हुई थी, जब अमित लखवानी, जो पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग का संचालन करता है, चाय पीने गया था। आरोप है कि कृष्णा चंद्राकर और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर पुरानी भिलाई थाना ले गए, जहां उसकी मारपीट की गई। भाजपाइयों के दबाव के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।