![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-07-00-08-25-31_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12-780x393.jpg)
दुर्ग। जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज स्थित कबाड़ी प्रेम साहू के अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने पाया कि प्रेम साहू और उसके कर्मचारी बिना किसी अधिकृत स्वीकृति के वाहनों की कटिंग और डिस्मेंटलिंग का काम कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने प्रेम साहू को गिरफ्तार कर लिया और उसके यार्ड को सील कर दिया।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने प्रेम साहू के यार्ड पर छापा मारा। इस दौरान पाया गया कि यार्ड में चार गाड़ियां, चार केविन, छह इंजन और भारी मात्रा में कबाड़ मौजूद था। इनमें से एक गाड़ी को कटिंग कर डिस्मेंटल किया जा चुका था, जबकि अन्य गाड़ियों की कटिंग की तैयारी की जा रही थी। सीएसपी पाटिल ने बताया कि वाहनों की कटिंग और डिस्मेंटलिंग का काम बिना आरटीओ से प्रमाण पत्र के नहीं किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में यह कार्य केवल बिलासपुर, धरसीवा और जगदलपुर की अधिकृत संस्थाओं द्वारा ही किया जाता है। प्रेम साहू के यार्ड में यह कार्य बिना किसी अधिकृत स्वीकृति के किया जा रहा था, जो कानूनन गैरकानूनी है। पुलिस ने यार्ड से चार गाड़ियां, छह इंजन, 27 चक्के, 28 डिस्क, एक टैंकर, एक हाईवा और अन्य कबाड़ जप्त किया है। जप्त सामान का मूल्यांकन कार्य जारी है। प्रेम साहू को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।