छत्तीसगढ़

PM Mann Ki Baat : PM मोदी की ‘मन की बात’ सुन भावुक हुए अनुज शर्मा, कहा – वोकल फॉर लोकल से बनेगा आत्मनिर्भर भारत

PM मोदी की ‘मन की बात’ सुन भावुक हुए अनुज शर्मा

रायपुर / धरसींवा, 31 अगस्त। PM Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 125वां संस्करण रविवार को देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ सुना गया। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना और कहा कि “प्रधानमंत्री जी की बातें केवल संदेश नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की ऊर्जा हैं।”

प्रधानमंत्री के तीन स्पष्ट संकल्प – “Vocal for Local, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत”

प्रधानमंत्री जी के विचारों में एक ही मंत्र ‘Vocal for Local’, एक ही रास्ता ‘आत्मनिर्भर भारत’, और एक ही लक्ष्य ‘विकसित भारत’ है।”

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा और असीम ऊर्जा प्रदान करता है। जनभागीदारी और जनसंपर्क के ज़रिए वे इन विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लाड़ियों को बधाई और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदे

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि: जो खेलता है, वही खिलता है। देश जितना ज़्यादा टूर्नामेंट खेलेगा, उतना ही अधिक खिलेगा। उन्होंने बताया कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को खेलों के ज़रिए मजबूत किया जा रहा है।

UPSC छात्रों के लिए ‘Pratibha Setu’ पोर्टल की सराहना

प्रधानमंत्री जी ने UPSC जैसी कठिन परीक्षा में महज़ कुछ अंकों से चयन से वंचित रह जाने वाले मेधावी छात्रों के लिए तैयार ‘Pratibha Setu’ डिजिटल पोर्टल का उल्लेख किया। इस पोर्टल के माध्यम से ऐसे युवाओं को प्राइवेट कंपनियों में बेहतर रोजगार मिल रहा है।

आपदा में सेवा देने वाले जवानों की प्रशंसा

देश में हाल ही में आई बाढ़ जैसी आपदाओं में दिन-रात सेवा में लगे जवानों की प्रधानमंत्री ने खुले दिल से प्रशंसा की और उन्हें देश का गौरव बताया।

गणेश चतुर्थी और स्वदेशी पर बल

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि त्योहारों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने दोहराया कि — वोकल फॉर लोकल सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का रास्ता है।

रामायण और भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहचान

प्रधानमंत्री जी ने ‘रामायण’ और भारत की सांस्कृतिक विरासत की चर्चा करते हुए कहा कि अब भारतीय संस्कृति का प्रसार दुनिया के हर कोने तक हो रहा है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।

विधायक अनुज शर्मा का संदेश

“प्रधानमंत्री मोदी जी की बातें केवल रेडियो पर सुनने वाली नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन में उतारने लायक हैं। हम सभी को इस राष्ट्र-निर्माण अभियान में भागीदार बनना चाहिए।”

यह कार्यक्रम धरसींवा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों, बूथों और कार्यालयों में भी कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं ने प्रधानमंत्री जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button