Physical Abuse : कोरबा में कांग्रेस नेत्री के बेटे पर यौन उत्पीड़न का आरोप…! फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती के बाद साथ जीने-मरने की खाई कसमें
युवक पर 376 का मामला दर्ज
कोरबा, 13 दिसंबर। Physical Abuse : 23 वर्षीय युवती ने पुलिस से शिकायत की है कि उसे शादी का झांसा देकर एक युवक ने शारीरिक शोषण किया है। युवती के अनुसार, 25 वर्षीय युवक हेमंत चन्द्रा, जो शक्ति जिले के जैजैपुर का निवासी है, ने 2019 में फेसबुक पर उससे दोस्ती की और फिर दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। धीरे-धीरे युवक ने शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए।
युवती के अनुसार, युवक ने शादी के लिए दबाव डालने पर कहा कि वह अपने घरवालों को मनाने के बाद शादी करेगा, लेकिन अब वह इनकार कर रहा है। युवती ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाना में की है, जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक हेमंत चन्द्रा जैजैपुर के डी मार्ट के पास रहता है और पेट्रोल पंप चलाता है। युवती ने बताया कि वह कई बार कोरबा उसके घर भी आया था, और हाल ही में उसे बिलासपुर में एक होटल भी लेकर गया था। युवती का कहना है कि हेमंत चन्द्रा की मां जैजैपुर में कांग्रेस की एक प्रमुख नेता हैं, जिसका राजनीतिक प्रभाव भी है।
युवती ने आरोप लगाया कि हेमंत चन्द्रा अब किसी अन्य युवती से शादी करने की योजना बना रहा है, और अब वह न्याय की मांग कर रही है। कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।



