छत्तीसगढ़
Performance Review : छत्तीसगढ़ प्रशासन में नया डिजिटल PR नियम…! अफसरों की परफॉर्मेंस अब सोशल और मीडिया एक्टिविटी पर निर्भर
सरकार ने सचिवों और जिला कलेक्टरों के लिए 100 अंकों की मूल्यांकन प्रणाली लागू
रायपुर, 03 दिसंबर। Performance Review : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यक्षमता का आकलन करने के लिए एक नया ‘डिजिटल PR’ मॉडल लागू किया है। अब सचिव और जिला कलेक्टरों की वार्षिक या मासिक परफॉर्मेंस रिव्यू (ACR) में प्रेस रिलीज़, फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पोस्ट जैसी गतिविधियों को सीधे अंक दिए जाएंगे। सरकार का कहना है कि यह कदम योजनाओं और विभागीय कामों की खबर जनता तक तेजी और पारदर्शिता के साथ पहुंचाने के लिए उठाया गया है।
नई परफॉर्मेंस लक्ष्य प्रणाली
सरकार के अनुसार, इससे योजनाओं और विभागीय कामों की खबर जनता तक सीधे और प्रभावी तरीके से पहुंचेगी। इस प्रणाली के तहत, प्रमुख सचिवों को साप्ताहिक और जिला कलेक्टरों को मासिक लक्ष्य दिए गए हैं। उदाहरण के लिए, प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा को सप्ताह में 3 प्रेस रिलीज़, 2 सक्सेस स्टोरी और कुल 14 सोशल मीडिया पोस्ट करना अनिवार्य है। वहीं, बड़े जिलों के कलेक्टरों को मासिक रूप से 150 प्रेस रिलीज़, 30 फेसबुक पोस्ट और 15 एक्स पोस्ट जैसी गतिविधियों का लक्ष्य पूरा करना होगा।- साप्ताहिक लक्ष्य (उदाहरण: प्रमुख सचिव)
- प्रेस रिलीज़: 3
- सक्सेस स्टोरी: 2
- फेसबुक पोस्ट: 7
- एक्स पोस्ट: 7
- मासिक लक्ष्य (बड़े जिलों के कलेक्टर जैसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग)
- प्रेस रिलीज़: 150
- सक्सेस स्टोरी: 15
- राष्ट्रीय खबर: 4
- राज्य स्तरीय फ्रंट पेज खबर: 4
- फेसबुक पोस्ट: 30
- एक्स पोस्ट: 15
- प्रेस कॉन्फ्रेंस: 1
- प्रेस रिलीज़: 15
- सक्सेस स्टोरी: 15
- राष्ट्रीय मीडिया में खबर: 10
- राज्य स्तरीय फ्रंट पेज खबर: 10
- फेसबुक पोस्ट: 15
- एक्स पोस्ट: 15
- भ्रामक खबरों का खंडन: 20 (सबसे महत्वपूर्ण)



