रायपुर

Pandit Nehru Medical College : AI का रेडियोलॉजी में समावेश…! छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं में नया अध्याय…हेल्थ मिनिस्टर ने किया IRIA-CG CON 2025 का उद्घाटन

इमेजिंग तकनीकों पर चर्चा

रायपुर, 13 दिसम्बर। Pandit Nehru Medical College इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए) छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा आयोजित आईरा सीजीकॉन 2025 के 15वें वार्षिक राज्यस्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन पंडित नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के स्व. अटल बिहारी वाजपेई सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

AI पर की महत्वपूर्ण चर्चा

सम्मेलन में पूरे देश से 150 से अधिक रेडियोलॉजिस्ट उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उद्घाटन सत्र में अपने उद्बोधन में कहा कि रेडियोलॉजी और इमेजिंग तकनीक में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का समावेश चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का पोटेंशियल रखता है। उन्होंने बताया कि एआई आधारित इमेजिंग तकनीक से न केवल जांच की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि रिपोर्टिंग में तेजी आएगी, और विशेष रूप से रेडियोलॉजिस्ट की कमी वाले दूरस्थ क्षेत्रों में भी सटीक निदान संभव होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि इस तकनीक के जरिए बड़े शहरों तक जाने की आवश्यकता कम होगी, जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा। उन्होंने सभी रेडियोलॉजिस्ट से आह्वान किया कि वे एआई के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ, सटीक और प्रभावी बनाएं, ताकि छत्तीसगढ़ के दूरदराज क्षेत्रों के मरीजों को भी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

चिकित्सा में सुधार के लिए रेडियोलॉजिस्टों को किया प्रेरित

सम्मेलन में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर, और आयोजन अध्यक्ष डॉ. आनंद जायसवाल समेत कई प्रमुख चिकित्सक उपस्थित रहे। सम्मेलन की थीम, रेडियोलॉजी और इमेजिंग विज्ञान में ज्ञान और सहयोग की नई दिशा (Advancing Knowledge and Collaboration in Radiology and Imaging Science) रखी गई थी, जो सभी प्रतिभागियों के लिए ज्ञान और नवाचार का सशक्त मंच प्रदान करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर डॉ. आनंद जायसवाल ने कहा कि जैसे इमेजिंग तकनीक अदृश्य को उजागर करती है, वैसे ही यह सम्मेलन ज्ञान और नवाचार के नए द्वार खोलेगा। सम्मेलन में आयोजित वैज्ञानिक सत्र, व्याख्यान और चर्चाएं रेडियोलॉजिस्टों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी। सम्मेलन में देशभर से पधारे विशेषज्ञों एवं वक्ताओं में डॉ. सी. कृष्णा, डॉ. वर्षा जोशी, डॉ. प्रशांत ओंकार, डॉ. नितिन समेत अन्य प्रतिष्ठित फैकल्टी मेंबर्स ने सहभागिता की। यह सम्मेलन रेडियोलॉजी के क्षेत्र में नई दिशा, सहयोग और तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button