Uncategorized
Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में महयुति तो झारखंड में एनडीए.इंडिया ब्लाक में करीबी मुकाबला,देखें सबसे सटीक Exit Poll

नई दिल्ली। Exit Poll 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीट और झारखंड की दूसरे चरण की 38 सीट के लिए आज बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने जारी कर दिए गए हैं।
Exit Poll 2024: अलग.अलग एजेंसियों के Exit Poll में महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की वापसी और झारखंड में एनडीए और इंडिया ब्लाक में करीबी मुकाबला का अनुमान बताया जा रहा है। हालांकि अंतिम परिणाम शनिवार (23 नवंबर) मतगणना पूरी होने पर ही पता चलेंगे।
देखें Exit Poll के अनुमान