Featuredक्राइमछत्तीसगढ़पुलिस

“ऑपरेशन बाज” की बड़ी सफलता: मुंगेली पुलिस ने हाई-प्रोफाइल चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश, दिल्ली से दबोचे आरोपी

मुंगेली। जिले की पुलिस ने “ऑपरेशन बाज” के तहत एक अंतरराज्यीय पेशेवर चोरी गैंग पर करारा प्रहार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित इंटीग्रेटेड मॉडर्न कंट्रोल रूम की तकनीकी सहायता से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिससे सुशासन त्यौहार के दौरान पुलिस की सतर्कता और दक्षता का बड़ा उदाहरण सामने आया है।

पॉश कॉलोनियों को बनाया था निशाना, चोरी के बाद हवाई जहाज से हुए थे फरार

नगर के पॉश कॉलोनियों में स्थित कई सूने मकानों को निशाना बनाकर आरोपियों ने लाखों की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात के बाद आरोपी सीधे हवाई जहाज से दिल्ली फरार हो गए, जहां वे चोरी के पैसों से ऐश कर रहे थे।

दिल्ली में छापेमारी, लाखों की संपत्ति बरामद

मुंगेली पुलिस की तगड़ी खुफिया रणनीति और साइबर ट्रेसिंग के जरिए दिल्ली में छापेमारी कर आरोपियों को धरदबोचा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹20,14,740 नगद,सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात,एक कार,3 मोबाइल फोन मिलाकर कुल ₹30,19,740 की चोरी गई संपत्ति जब्त की है।

आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 339, 340/25 के तहत धारा 331(4), 305(ए), 317(2), 3(5) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

जिले में अपराधियों के खिलाफ मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आमजन में बढ़ा भरोसा

यह कार्रवाई पुलिस की तेज़ कार्यशैली, तकनीकी दक्षता और मजबूत इंटेलिजेंस नेटवर्क का प्रत्यक्ष प्रमाण है। “ऑपरेशन बाज” के तहत आगे भी ऐसी गैंगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस सफलता ने न केवल चोरी की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाई है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास भी मज़बूत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button