बिलासपुरराजनीति

One day CM : एक दिन का सीएम…? तारीख बताओ, मैं आ रहा हूँ…! सिंहदेव का चंद्राकर को चुटीला जवाब यहां सुनिए VIDEO

'हसरतों की कुर्सी' पर छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्म

बिलासपुर, 12 अक्तूबर। One day CM : छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। इस बार मुद्दा है ‘एक दिन के मुख्यमंत्री’ का जहाँ एक ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव ने अपनी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा ज़ाहिर की, वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता अजय चंद्राकर ने इस बयान पर तंज कसते हुए नया राजनीतिक ड्रामा खड़ा कर दिया।

सिंहदेव बोले- मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं है

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बिलासपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं है। यह स्वाभाविक है, लेकिन निर्णय पार्टी का होगा। सिंहदेव के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। उनका यह कथन कांग्रेस के भीतर कई संकेत छोड़ गया खासकर बीते वर्षों में उनके और भूपेश बघेल के बीच सीएम पद को लेकर चली तनातनी को देखते हुए।

अजय चंद्राकर का तंज

कांग्रेस नेता के इस बयान के तुरंत बाद, बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, वो आ जाएं एक दिन, हम लोग विष्णुदेव साय जी की कुर्सी में बैठाकर उनका सम्मान करेंगे और फिर उठा लेंगे। कांग्रेस में तो उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है। उनकी हसरत है…हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए।

चंद्राकर का यह बयान चुटकी भरा था, लेकिन उसमें गहरे राजनीतिक व्यंग्य छिपा था। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के अंदरूनी गतिरोधों और सिंहदेव की ‘अपूर्ण आकांक्षाओं’ पर सवाल खड़े किए।

सिंहदेव का पलटवार- चंद्राकर जी से कहूंगा, तारीख तय कर लें

अजय चंद्राकर के तंज के जवाब में टीएस सिंहदेव ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया, उन्होंने मुझे एक दिन का सीएम बनाने की बात कही है। मैं खुद उनके यहां आऊंगा। उनसे कहूंगा कि गवर्नर साहब से और विष्णुदेव साय जी से बात कर लें, कि कब इस्तीफा दे रहे हैं। मैं आकर वहीं शपथ ले लूंगा। उनका ये जवाब चुटीले अंदाज़ में था, लेकिन उन्होंने भी चंद्राकर के बयान को हल्के में नहीं लिया।

बयानबाज़ी चरम पर

छत्तीसगढ़ की राजनीति में ये कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम पद की चर्चा ने सुर्खियां बटोरी हों। कभी ‘ढाई-ढाई साल’ का फॉर्मूला, कभी सिंहदेव की नाराज़गी, और अब ‘एक दिन का सीएम’ इन घटनाओं ने राज्य की राजनीति को बार-बार हलचल में डाला है। विशेषज्ञ मानते हैं कि ये बयानबाज़ी 2028 के चुनावों की भूमिका तैयार करने की कवायद का हिस्सा हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में नेता कुछ करें या न करें, लेकिन बयानबाज़ी कर मीडिया में सुर्खियाँ बटोरने का हुनर बख़ूबी जानते हैं। सिंहदेव और चंद्राकर के इस ‘एक दिन के सीएम’ विवाद ने फिर से यह साबित कर दिया कि राजनीति सिर्फ रणनीति नहीं, बल्कि संवाद और संकेतों की लड़ाई भी होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button