Once caught: एक बार पकड़ लेगा तो छोड़ेगा नहीं…’ बिश्नोई समाज पर विवेक ओबेरॉय का पुराना Video वायरल, बोले- उनका बलिदान सबसे ऊपर
न्यूज डेस्क। Once caught: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान टूट गए हैं. अपने करीबी दोस्त के अंतिम दर्शन करने जब दबंग खान (Salman Khan) पहुंचे तो उनकी आंखें नम थी. चेहरा मुरझाया हुआ और दोस्त को खोने का गम उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था. बाबा सिद्दीकी की मौत के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है. ये वहीं लॉरेंस बिश्नोई हैं जिसने भाईजान को जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल, बाबा की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी और ज्यादा टाइट कर दी गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बिश्नोई समाज की तारीफ कर रहे हैं.
पुराना वीडियो वायरल
https://www.instagram.com/reel/CoQHnliskF7/?igsh=enNlY25ndm5uejFp
विवेक ओबेरॉय का ये वीडियो काफी पुराना है. इस थ्रोबैक वीडियो में एक्टर एक इवेंट में गए थे. जिसमें बिश्नोई समाज के कामों की जमकर तारीफ करते नजर आए. अब ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है.
इनसे ऊंचा कोई बलिदान नहीं
मैं राजस्थान में पला बड़ा हूं. राजस्थान की मिट्टी से मुझे बहुत प्यार है. दाल बाटी चूरमा, केर सांगरी खा-खाकर बड़े हुए हैं. मेरे तो कई क्लासमेट बिश्नोई रहे हैं. पहली बार जब मुझे पता चला कि बिश्नोई समाज क्या है तो मैं चौंक गया. लोगों ने बहुत अलग-अलग मिशन के लिए अपनी जान दी है. उनके सलाम, लेकिन पेड़ों को बचाने के लिए जो बिश्नोई समाज का बलिदान है उससे ऊंचा कोई बलिदान नहीं है.
बच्चे की तरह हिरण को पालते हैं
हम गाय का दूध निकालते हैं और अपने बच्चों को पिलाते हैं. ये दुनिया में केवल एक ही समुदाय है जहां अगर हिरण मर जाता है तो उसके बच्चों को बिश्नोई हमारी माताएं अपनी छाती से लगाकर अपने बच्चे की तरह दूध पिलाती हैं और बच्चे की तरह ख्याल रखती हैं.