कोरबा। सीतामणी से रेलवे पुल के किनारे को खोदकर रेत निकाल रहे रेत तस्करो पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। लंबे समय से चल रहे रेत उत्खनन पर कार्रवाई के बाद कुछ लोग मिठाई बांट रहे है।
बताते चले कि सीतामणी हसदेव नदी से रेत उत्खनन की शिकायत पर इरकॉन रेलवे ने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर रेत खनन पर कार्रवाई करने को कहा था। रेलवे की पत्र के बाद खनिज विभाग की टीम जो अब तक सत्ता पक्ष तस्करो के आगे नतमस्तक थी। वे एक्टिव होकर कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान सत्ता पक्ष के लोग खनिज विभाग के कर्मियों धौंस भी दिखाया, लेकिन उनकी एक नही चली। सूत्रधार की माने तो रंजू यादव और रवि के ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।