
जिंदगी में कब क्या हो जाए, यह कोई भी नहीं बता सकता है। यूपी के बरेली में एक ऐसी ही दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां शादी के 25 साल पूरे होने पर पति-पत्नी ने शानदार पार्टी रखी, दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया खूब पकवान बने, हर तरफ खुशी की लहर थी। गाने बज रहा थे और सभी लोग एंजॉय कर रहे थे तभी पार्टी में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। पत्नी के साथ डांस कर रहे पति की अचानक मौत हो गई और फिर सारी खुशियां मातम में बदल गईं। जो जोड़ा शादी की 25वीं सालगिरह मना रहा था पल में जुदा हो गया।
https://twitter.com/i/status/1907809526973178120
‘बया मेरे बंगुरिया मंगतन रैन…’ गाने पर छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, आग की तरह Viral हो रहा वीडियो, एक्सप्रेशन देख चौंके लोग
डांस करते-करते हुई मौत
दरअसल, सभी लोग पार्टी में डांस कर रहे थे, घरवालों ने दोनों पति-पत्नी को स्टेज पर बुलाया और डांस करने को कहा। पति-पत्नी ने ना-ना करते हुए शर्माते हुए डांस भी किया। इसी बीच पति को दिल को दौरा पड़ा और एक झटके में नीचे गिर पड़े। देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या?
जानकारी के अनुसार, 50 साल के जूता व्यवसायी वसीम सरवत और उनकी पत्नी फराह पीलीभीत बाईपास रोड के किनारे सालगिरह की पार्टी में अपनी 25वीं शादी की सालगिरह का जश्न मना रहे थे। इस कार्यक्रम के लिए जोड़े ने रिश्तेदारों के बीच निमंत्रण कार्ड भी बांटे थे।
पार्टी के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जोड़े ने पारंपरिक कपड़े पहने थे, वे स्टेज पर “तू मुझे कबूल…’ गाने पर डांस कर रहे थे। वे अपनी पत्नी फराह और रिश्तेदारों के साथ स्टेज पर डांस कर रहे थे। इसी बीच वे अचानक स्टेज पर ही गिर पड़े। उनकी पत्नी और रिश्तेदार उनकी मौत से सदमे में हैं, उन्हें अभी भी इस हादसे पर यकीन नहीं हो पा रहा है। वहा मौजूद परिजन वसीम को फौरन अस्पताल लेकर गए मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया है, वीडियो देखने वालों को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है।
https://twitter.com/i/status/1907809526973178120