
कोरबा। शारदा विहार कॉलोनी क्षेत्र के उद्यान का नाम बदलकर नमो उद्यान करने की तैयारी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। कई यूज़र्स ने टिप्पणी की है कि जिस पार्टी को हिंदुत्व की रक्षा करने वाली कहा जाता है, वही अब वार्डवासियों की भावनाओं को आहत कर रही है।
शहर के मध्य पावर हाउस रोड से लगे शारदा विहार कॉलोनी क्षेत्र में स्थित उद्यान का नाम बदलकर नमो उद्यान किए जाने की चर्चा ने विवाद खड़ा कर दिया है। वार्ड क्रमांक 13 और 14 के लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मुड़ापार की पहचान प्राचीन माँ मुड़ा दाई मंदिर और तालाब से जुड़ी हुई है। तालाब का नाम भी मुड़ा दाई तालाब के रूप में प्रचलित है। ऐसे में उद्यान का नामकरण किसी राजनीतिक आधार पर करना उचित नहीं होगा।
लोगों का कहना है कि नवरात्रि पर्व के समय, जब शक्ति की उपासना की जा रही है, तब माँ मुड़ा दाई की आस्था से जुड़े क्षेत्र में उद्यान का नाम बदलना श्रद्धा को ठेस पहुंचाने वाला कदम है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लगातार टिप्पणियां हो रही हैं और अधिकांश लोगों ने नाम बदलने के फैसले का विरोध किया है।
निवासियों की मांग है कि उद्यान का नाम माँ मुड़ा दाई उद्यान ही रखा जाए। उनका कहना है कि यह निर्णय न केवल राजनीति से परे होगा बल्कि लोगों की आस्था को और मजबूत करेगा। फिलहाल, इस मामले में स्थानीय स्तर से लेकर मंत्री तक गुहार लगाई जा रही है। अब देखना यह होगा कि उद्यान का नाम आस्था से जुड़ा रहेगा या फिर राजनीतिक रंग ले लेगा।