BreakingFeaturedक्राइमछत्तीसगढ़

Nude Party, Hyper Club, James Beck, arrested, Chhattisgarh, Raipur, SS Farm House, Civil Line Police

Nude Party: रायपुर। राजधानी रायपुर के एसएस फार्म हाउस में न्यूड पार्टी मामले में एक और आरोपी आदर्श अग्रवाल को सिविल लाईन पुलिस ने मप्र के बिजुरी कोतमा जिला अनूपपुर से गिरफ्तार किया है। आयुष को पूछताछ के लिए दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया।

Raid in Night Party : तेलीबांधा में फार्म हाउस पर देर रात छापेमारी…! नशे की पार्टी में विदेशी शराब और हुक्का पॉट जब्त…रविन्द्र सिंह चावला गिरफ्तार

Nude Party: एसएसपी लाल उमेद सिंह ने मीडिया को बताया कि आदर्श न्यूड पार्टी आमंत्रण का प्रचार-प्रसार करने का काम कर रहा था। इसके लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो का उपयोग किया जा रहा था। इसने sinful_writer1 नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया गया था।

Instagram Post : रायपुर में NUDE PARTY के आयोजन से फैली सनसनी…! 18+ कपल्स को आमंत्रित…पोस्टर देख पुलिस भी हैरान…जांच शुरू…यहां देखें

Nude Party: बता दें इसी मामले में पुलिस ने शहर के Hyper Club के मालिक जेम्स बेक को गिरफ्तार किया है। न्यूड पार्टी मामले में तेलीबांधा पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 21 सितंबर को रायपुर के फॉर्म हाउस में स्ट्रेंजर पूल पार्टी का आयोजन होने वाला था।

Nude Party: इस पार्टी के आयोजन से पहले ही बवाल मच गया, जिसके बाद पुलिस ने 14 सितंबर को 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में फॉर्म हाउस के मालिक संतोष गुप्ता, संतोष जेवानी, अजय महापात्र, प्रमोटर हाइपरक्लब संचालक जेम्स बेक, अवनीश गंगवानी, देवेंद्र और दिनेश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button