कोरबा

No work No pay Warning : सात दिन में नहीं ज्वॉइन करने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज…! ‘नो वर्क, नो पेमेंट’ और सर्विस ब्रेक की चेतावनी

कलेक्टर अजीत वसंत ने की समय-सीमा बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा

कोरबा, 17 सितंबर। No work No pay Warning : जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने आज आयोजित समय-सीमा की बैठक में सभी विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) के तहत जिन शिक्षकों की पदस्थापना हुई है और वे अब तक अपने नियत विद्यालयों में ज्वॉइन नहीं किए हैं, उन्हें सात दिवस के भीतर योगदान देना अनिवार्य होगा। अन्यथा उनके विरुद्ध ‘नो वर्क, नो पेमेंट’ और सर्विस ब्रेक की कार्रवाई की जाएगी।

बंद योजनाओं के बैंक खाते होंगे बंद 

बैठक में कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन विभागों की योजनाएं बंद हो चुकी हैं, उनके बैंक खातों को तत्काल बंद कर शेष राशि शासन के खाते में जमा कराई जाए। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से प्रमाणपत्र सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

आत्मानंद स्कूलों में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की सख्त हिदायत

कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पदों पर योग्य शिक्षकों की पारदर्शी भर्ती के निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम को हायर सेकेण्डरी स्कूलों की प्रयोगशालाओं की स्थिति की रिपोर्ट अगली बैठक से पहले देने को कहा गया।

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

बैठक में एक अन्य गंभीर निर्देश देते हुए कलेक्टर ने शासकीय शिक्षकों द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही समय पर विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन (नाश्ता) न देने वाले शिक्षकों पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही के संकेत दिए।

तीन से पांच साल पुराने प्रकरण होंगे निपटाए

राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अविवादित एवं विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार, और नक्शा बटांकन के लंबित प्रकरणों में शीघ्रता से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से तीन से पांच वर्षों से लंबित मामलों को प्राथमिकता में लेकर निस्तारित करने को कहा।

एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों का अनिवार्य पंजीयन

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एग्रीस्टेक पोर्टल पर जिन किसानों का अब तक पंजीयन नहीं हुआ है, उनका जल्द से जल्द पंजीयन कराया जाए। उन्होंने पटवारियों को अपू्रवल के कार्य में भी गति लाने को कहा।

गुणवत्ताविहीन निर्माण पर भुगतान नहीं

सीएसआर के तहत बनाए जा रहे विद्यालय भवनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ताहीन निर्माण करने वाले ठेकेदारों का भुगतान रोकने के निर्देश दिए गए।

धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं की समीक्षा

बैठक में कलेक्टर ने कनकी, मड़वारानी, और मातिनदाई मंदिर परिसरों में जनसुविधा, पेयजल, और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना, जिले के सभी एसडीएम, जिला अधिकारीगण एवं विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button