New Industrial Policy : रायपुर से दिल्ली रवाना हुए CM साय…! आज शाम विदेश यात्रा पर होंगे रवाना…यहां सुनिए VIDEO
उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे सीएम साय

रायपुर, 21 अगस्त। New Industrial Policy : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ मंत्री रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी दिल्ली पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री को रवाना करते वक्त मंत्री गजेंद्र यादव और मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने एयरपोर्ट पर सीऑफ किया। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री साय दिल्ली में वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। यह मुलाकात संभावित रूप से राज्य से जुड़े कुछ अहम विषयों और आगामी योजनाओं को लेकर हो सकती है।
दिल्ली प्रवास के बाद मुख्यमंत्री साय आज शाम विदेश यात्रा पर रवाना होंगे। इस अंतरराष्ट्रीय दौरे में उनके साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, उद्योग सचिव रजत कुमार और CSIDC के प्रबंध निदेशक विश्वेश कुमार भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह दौरा निवेश और औद्योगिक विकास को लेकर अहम है। मुख्यमंत्री 31 अगस्त को विदेश दौरे से लौटेंगे। इस यात्रा को सरकार की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेश लाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।
उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (New Industrial Policy) जापान की ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। सीएम का पहला विदेश दौरा काफी मायनों में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल छत्तसीगढ़ में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ की सरकार इस पर प्रयास कर रही है।