रायपुर
Big Action : संभागायुक्त का आरंग दौरा…! लापरवाही पर 8 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस
तहसीलदार और CMO को दिए सख्त निर्देश

रायपुर, 03 जुलाई। Big Action : रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने बुधवार को आरंग क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जनहित से जुड़ी कई योजनाओं और कार्यालयों में लापरवाही मिलने पर जनपद पंचायत, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग और तहसील कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के मुख्य बिंदु
तहसील कार्यालय व राजस्व शाखा
- 6 माह से अधिक समय से लंबित नामांतरण व बंटवारा के प्रकरणों को लेकर नाराज़गी जताई।
- तहसीलदार आरंग को वर्षा पंजी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
- राजस्व प्रकरणों की साप्ताहिक सुनवाई कर शीघ्र निपटारे के निर्देश।
नगर पालिका कार्यालय
- मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) को कैशबुक अपूर्ण पाए जाने पर नोटिस जारी।
- लेखापाल विकास कुमार सिंह, जो एक माह से अनुपस्थित हैं, उन्हें भी नोटिस जारी किया गया।
जनपद पंचायत कार्यालय
- जनपद के 6 कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस।
ग्राम रसनी का दौरा
संभागायुक्त ने ग्राम रसनी में स्थित:- आंगनबाड़ी केंद्र
- निर्माणाधीन भवन
- उप स्वास्थ्य केंद्र
- मिडिल स्कूल
- पंचायत भवन
- एनआरएलएम सेंटर का किया निरीक्षण।
स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही
- उप स्वास्थ्य केंद्र रसनी की प्रभारी सुश्री त्रिवेणी चंद्राकर को संस्थागत प्रसव न कराने और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर नोटिस जारी।