Featuredदेशसामाजिक

New Bat HKU5-CoV-2 Coronavirus: चीन से दुनिया में आ रही एक और महामारी, शोधकर्ताओं ने खोजा HKU5-CoV-2 नया कोरोना वायरस, इंसानों के लिए खतरे की घंटी

बीजिंग। New Bat HKU5-CoV-2 Coronavirus: कोविड 19 ने पूरी दुनिया में ऐसा कहर मचाया कि उसकी तबाही से कई देश आज तक उबर नहीं पाए। देश के अर्थव्यव्स्था को इस कदर झटका लगा कि वापस पटरी पर आने में कई सालों लग गए। इसी बीच अब खबर आ रही है कि चीन में एक नया चमगादड़ कोरोना वायरस मिला है, जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है।

New Bat HKU5-CoV-2 Coronavirus: बता दें, चीन के शोधकर्ताओं की एक टीम ने इस वायरस का नाम HKU5-CoV-2 दिया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक यह कोरोना जैसी नई वायरस SARS-CoV-2 के समान मानव से मानव में फैल सकता है। यहीं वायरस कोविड-19 के लिए जिम्मेदार था।

New Bat HKU5-CoV-2 Coronavirus: प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली के नेतृत्व हुआ रिसर्च

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस अध्ययन का नेतृत्व प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने किया हैं, जिन्हें चमगादड़ के कोरोना वायरस पर उनके व्यापक शोध के कारण “बैटवूमन” के नाम से जाना जाता है। इस शोध में गुआंगजौ प्रयोगशाला, गुआंगजौ एकेडमी ऑफ साइंसेज, वुहान विश्वविद्यालय और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिक शामिल हुए थे।

New Bat HKU5-CoV-2 Coronavirus: वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

चीन में मिला यह नया HKU5 वायरस कोरोना वायरस का ही एक नया वंश है, जिसे शुरुआत में हांगकांग में जापानी पिपिस्ट्रेल चमगादड़ों में पहचाना गया था। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि चमगादड़ मेरबेकोवायरस प्रत्यक्ष संचरण के माध्यम से या मध्यवर्ती मेजबानों द्वारा सुगम किए गए मनुष्यों में फैलने का एक उच्च जोखिम पैदा करते हैं।

New Bat HKU5-CoV-2 Coronavirus: अब तक के कोविड के प्रमुख वेरिएंट

1.अल्फा(बी.1.1.7)
2.बीटा(बी.1.351)
3.गामा(P.1)
4.डेल्टा(बी.1.617.2)
5.ओमीक्रॉन(बी.1.1.529) और इसके सबवेरिएंट जैसे बीए.2, बीए.5 और XBB

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button