
Naveen Patnaik, health deteriorates
Naveen Patnaik health deteriorates: भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक की तबीयत रविवार को बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें भुवनेश्वर के एसयूएम अल्टीमेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। 78 साल के पटनायक को डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक की हालत स्थिर है। डॉक्टर उनका चिकित्सीय मूल्यांकन और उपचार कर रहे हैं। बीजद के एक नेता ने कहा कि नवीन पटनायक को रविवार शाम 5.15 बजे भुवनेश्वर के एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज निजी अस्पताल के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डॉक्टर डॉ. आलोक पाणिग्रही कर रहे हैं।
Naveen Patnaik health deteriorates: अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में बताया है कि उनकी हालत स्थिर है और उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है। बता दें, 22 जून 2025 को नवीन पटनायक की मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सर्वाइकल आर्थराइटिस के लिए रीढ़ की हड्डी की सफल सर्जरी हुई थी।