Naveen Jindal: नवीन जिंदल का कांग्रेस से इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, इस सीट से कर सकते हैं दावेदारी
नई दिल्ली/चंडीगढ़। Naveen Jindal: देश के जानेमाने उद्योगपति नवीन जिंदल ने BJP Mission 400+ रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
Naveen Jindal: सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अब से कुछ देर में नवीन जिंदल की बीजेपी में जॉइनिंग हो सकती है। बीजेपी उन्हें कुरुक्षेत्र सीट से उम्मीदवार बना सकती है। बता दें आज ही पूर्व नौसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया बीजेपी में शामिल हुए हैं।
Congress leader and former MP Naveen Jindal announces his resignation from Congress.
He tweets, "I represented Congress Party in Parliament as MP from Kurukshetra for 10 years. I thank the Congress leadership and the then Prime Minister Dr Manmohan Singh. Today I am resigning… pic.twitter.com/PyUaMyUE4J
— ANI (@ANI) March 24, 2024