
नागपुर। Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के आरोपी फहीम खान पर एक्शन लेते हुए प्रशासन ने आज सोमवार यानी 24 मार्च को उनके घर में हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। महानगरपालिका का टीम बुलडोजर लेकर फहीम खान के घर पहुंची है।
Nagpur Violence: बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नागपुर में हिंसा क्षेत्रों का दौरा किया था। इसके बाद सीएम फडणवीस ने हिंसा क्षेत्रों के नुकसान पर बात करते हुए सीएम ने कहा हिंसा में हुई नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी और उनकी प्रोपर्टी भी जब्त की जाएगी। इसी समय उन्होंने बुलडोजर एक्शन की भी बात की थी। जिसके बाद आज महानगरपालिका की टीम पहुंची है।