रायपुर, 26 अगस्त। Mutual Enmity : राजधानी रायपुर में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच सरेराह जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला पंडरी थाना क्षेत्र के साइंस सेंटर के पास का बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब साइंस सेंटर के पास दो गुट आपस में भिड़ गए। पहले कहासुनी हुई, फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद सड़क पर खुलेआम लात-घूंसे और थप्पड़ चलने लगे। दोनों गुटों में मारपीट की पूरी घटना पास से गुजर रहे किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह घटना रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, हालांकि कुछ हिस्से मोवा थाना सीमा से भी सटे हुए हैं। फिलहाल पंडरी पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और दोनों गुटों की पहचान की जा रही है।
आपसी रंजिश का मामला
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसको लेकर यह भिड़ंत हुई। हालांकि अब तक किसी पक्ष ने पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वायरल वीडियो को आधार मानकर पुलिस ने स्वतः संज्ञान (Suo Motu) में मामला लिया है।
पुलिस का बयान
पंडरी थाना प्रभारी के अनुसार, घटना की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिली है। संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो से फैली सनसनी
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। राह चलते लोगों में भी दहशत का माहौल देखने को मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 5 से 6 युवक एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे और कोई रोकने की हिम्मत नहीं कर पाया।