
Murder Mystery: कुरनूल। तेलंगाना के कुरनूल जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक नवविवाहित युवक तेजेश्वर की उसकी पत्नी ऐश्वर्या और सास सुजाता ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात के पीछे की वजह थी मां-बेटी का एक ही बैंक कर्मचारी के साथ अवैध प्रेम संबंध। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बैंक कर्मचारी और अन्य संलिप्त लोग फरार हैं।
Murder Mystery: 13 फरवरी को तय हुआ था रिश्ता
घटना की शुरुआत 2024 में हुई, जब तेजेश्वर की शादी ऐश्वर्या से तय हुई। 13 फरवरी 2025 को रिश्ता पक्का हुआ और 18 मई को धूमधाम से शादी हुई। लेकिन शादी से ठीक पहले ऐश्वर्या 13 मई को अचानक गायब हो गई थी। अफवाहें उड़ीं कि वह एक बैंक कर्मचारी के साथ भाग गई थी। 16 मई को वह लौट आई और दहेज के दबाव का हवाला देकर माफी मांगी। तेजेश्वर ने उसे माफ कर शादी कर ली।
Murder Mystery: शादी के दूसरे दिन से ही बदल गया ऐश्वर्या का व्यवहार
हालांकि, शादी के दूसरे दिन से ही ऐश्वर्या का व्यवहार बदल गया। वह दिनभर फोन पर व्यस्त रहती और पति से दूरी बनाए रखती। 17 जून को तेजेश्वर अचानक लापता हो गया। उसके भाई की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से खुलासा हुआ कि ऐश्वर्या शादी के बाद भी उसी बैंक कर्मचारी से लगातार संपर्क में थी, जिसके साथ वह पहले गायब हुई थी। उसने 2,000 से ज्यादा बार बात की थी।
Murder Mystery: पति की संपत्ति हथियाना चाहती थी ऐश्वर्या
पुलिस की सख्ती और सबूतों के सामने ऐश्वर्या और सुजाता टूट गईं। उन्होंने कबूल किया कि दोनों का एक ही बैंक कर्मचारी से प्रेम संबंध था। ऐश्वर्या को तेजेश्वर से कोई लगाव नहीं था और वह उसकी संपत्ति हथियाना चाहती थी। पुलिस को शक है कि तेजेश्वर ने ऐश्वर्या को बैंक कर्मचारी से बात करने से रोका, जिसके बाद हत्या की साजिश रची गई।
Murder Mystery: पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर करा दिया मर्डर
जांच में पता चला कि बैंक कर्मचारी ने पेशेवर हत्यारों को सुपारी दी और अपने ड्राइवर को भी साथ भेजा। 17 जून को तेजेश्वर को जमीन सर्वे के बहाने गाड़ी में बुलाया गया। गाड़ी में बैठते ही हत्यारों ने उस पर चाकुओं से हमला किया और उसकी निर्मम हत्या कर दी। शव को पन्याम के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। पुलिस ने ऐश्वर्या और सुजाता को गिरफ्तार कर लिया है और फरार बैंक कर्मचारी व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।