रायपुर,20 अगस्त। Division of Departments : छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में शपथ लिए तीन नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मंत्रिमंडल के इस बहुप्रतीक्षित विस्तार के साथ ही अब सरकार ने स्पष्ट कार्य विभाजन करते हुए नए चेहरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
तीनों मंत्रियों को मिले ये विभाग
गजेंद्र यादव –
स्कूल शिक्षा विभाग
ग्रामीण उद्योग विभाग
विधि एवं विधायी कार्य विभाग
(शिक्षा सुधार, ग्रामीण रोजगार और विधायी प्रणाली को सशक्त करने की बड़ी जिम्मेदारी)
गुरु खुशवंत साहेब –
कौशल विकास विभाग
तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग
अनुसूचित जाति विकास विभाग
(युवा सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और सामाजिक न्याय का समन्वय)
राजेश अग्रवाल –
पर्यटन विभाग
संस्कृति विभाग
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग
(राज्य की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन की भूमिका)