मुंबई/नई दिल्ली। Muhurat Trading in stock market: नए संवत वर्ष 2081 की शुरुआत के अवसर पर आयोजित विशेष एक घंटे के मुहूर्त कारोबार के शुरुआती सत्र में बीएसई सेंसेक्स लगभग 448 अंक चढ़ गया। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 447.90 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79,836.96 पर पहुंच गया।
Muhurat Trading in stock market: वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 24,355.45 पर पहुंच गया। इसके 47 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बीएसई मार्केट कैप 444 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 448 लाख करोड़ रुपए हो गय। यानी कि निवेशकों ने करीब 4 लाख करोड़ की कमाई की।
Muhurat Trading in stock market: सेंसेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.66 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 1.42 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स में 1.35 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा भारती एयरटेल में भी तेजी रही। मुहूर्त कारोबार, दिवाली के अवसर पर शेयर बाजारों द्वारा आयोजित एक घंटे का सांकेतिक कारोबारी सत्र है, जो नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।