
कोरबा। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तुलसीनगर निवासी हेमा साहू के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ट्रांसपोर्ट नगर शाखा में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना हुई। बैंक के भीतर ही एक महिला ने उनके पर्स से ₹40,000 की रकम पार कर दी। घटना को बेहद सफाई से अंजाम दिया गया और पूरा मामला बैंक के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
पीड़िता हेमा साहू ने बताया कि वे बीमा सखी के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने खाते से ₹40,000 निकाले और उन्हें पर्स में रख पासबुक एंट्री कराने लगीं। उसी दौरान सलवार-सूट पहने एक अज्ञात महिला उनके पीछे आकर खड़ी हो गई। हेमा को लगा कि वह भी बैंक के किसी काम से आई होगी, इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
लेकिन कुछ ही देर बाद जब उन्होंने पर्स चेक किया, तो रुपए गायब मिले। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सीसीटीवी में दिखी पूरी घटना:
पुलिस ने जब बैंक के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो दो संदिग्ध महिलाएं कैमरे में साफ नजर आईं। वीडियो में दिखा कि हेमा साहू जब पासबुक एंट्री के लिए चेयर पर बैठी थीं, तभी एक महिला उनके ठीक पीछे खड़ी होकर बड़ी सफाई से पर्स से पैसे निकाल लेती है। उसी समय दूसरी महिला बैंक के अंदर इधर-उधर टहलती नजर आती है।
दोनों महिलाएं घटना को महज कुछ सेकंड में अंजाम देकर एक साथ बैंक से बाहर निकल जाती हैं।
पुलिस को मिले अहम सुराग
पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं को जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बैंक में हुई इस वारदात ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है।
सावधानी ही सुरक्षा:
इस घटना से सबक लेते हुए नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे बैंक जैसे सार्वजनिक स्थानों में अपने कीमती सामान, पैसे व पर्स पर लगातार नजर बनाए रखें और किसी भी अनजान व्यक्ति से सावधानी बरतें।
देखे वीडियो