बलौदाबाजार, 02 अगस्त। Mid Day Meal : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के लच्छनपुर गांव के एक मिडिल स्कूल में 29 जुलाई को एक वीभत्स घटना घटी, जहां छात्रों को कथित तौर पर मध्याह्न भोजन में एक आवारा कुत्ते का “झूठा भोजन” परोसा गया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और एहतियात के तौर पर 78 बच्चों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन देना पड़ा।
आवारा कुत्ते ने खुले में रखी सब्जी खाने की कोशिश
दोपहर के भोजन की सब्जी खुले में रखी गई थी, जहां एक आवारा कुत्ते ने उसे खाने की कोशिश की। कुछ बच्चों ने शिक्षकों को जानकारी दी। शिक्षकों ने स्व सहायता समूह (Jai Laxmi SHG) की महिलाओं को सख्त मना किया कि जूठी सब्जी बच्चों को न परोसी जाए, लेकिन उनका जवाब था कि “कुत्ते ने कुछ नहीं खाया।” इस तरह कुल 84 बच्चों को वही सब्जी परोसी गई।
78 बच्चों को लगाया एंटी‑रेबीज का टीका
घटना की जानकारी मिलने पर माता‑पिता और ग्राम शाला समिति स्कूल पहुंचे। 78 बच्चों को एंटी‑रेबीज का प्राथमिक टीका (first dose) स्वास्थ्य केंद्र में, प्रभारी डॉ. वीणा वर्मा द्वारा लगाया गया, ऐसा पालकों और ग्राम प्रतिनिधियों के दबाव में किया गया।ואַ डॉक्टरों ने बताया कि जब तक कोई संदेह नहीं होता, पूर्ण डोज आवश्यक नहीं है।
स्थानीय विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरी जांच और जवाबदेही की मांग की। ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्व सहायता समूह (Jai Laxmi SHG) पर लापरवाही और स्वच्छता की कमी के कई बड़े आरोप लगाए हैं।
शिकायत है कि पहले भी उनका खाना कम मात्रा, कीट आदि रहते परोसा जाता था। अब ग्रामीणों की मांग है कि इसे हटाकर अन्य जिम्मेदार समूह को नियुक्त किया जाए।