मध्यप्रदेश

Massive Fire : दुखद खबर…थिनर गोदाम में दीया से उठी चिंगारी से आग लगी…! 2 महिलाओं की मौत

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

इंदौर, 02 नवंबर। Massive Fire : शनिवार शाम इंदौर के आरआर कैट रोड स्थित एक थिनर (केमिकल) गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत लपटों से घिर गई। पुलिस के मुताबिक, गोदाम भैयालाल मुकाती का है, जिसे व्यापारी सूरज वाधवानी ने किराए पर ले रखा था। वाधवानी विभिन्न पेंट कंपनियों को थिनर की सप्लाई करता है। गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील रसायन रखे थे, जिससे आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया। डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग की वजह दीया से उठी चिंगारी बताई जा रही है। देवउठनी ग्यारस के मौके पर महिलाओं ने गोदाम में दीये जलाए थे। तभी एक महिला की साड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की लपटों में समा गया।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान रामकली अहिरवार (निवासी सागर) और ज्योति मनोज (निवासी द्वारकापुरी) के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं काम के सिलसिले में गोदाम आई थीं।

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया था। आसपास के लोगों ने बताया कि आग के दौरान कई परिवार अपने परिजनों को खोजते हुए बाहर भटकते रहे। जब मलबे से दोनों महिलाओं के शव निकाले गए, तो मौके पर चीख-पुकार मच गई।

जांच जारी

राजस्व विभाग (Massive Fire) के अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह गोदाम बना है, वह व्यावसायिक क्षेत्र में आता है और करीब पांच हजार वर्गफुट में फैला हुआ है। फिलहाल पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। यह दर्दनाक घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और धार्मिक अवसरों पर लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है, खासकर उन जगहों पर जहां ज्वलनशील पदार्थ रखे हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button