ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चलती कार से फायरिंग का वीडियो बनाना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। फायरिंग में उपयोग की गई लाइसेंसी बंदूक भी पुलिस ने जब्त की है। वहीं पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें तीन युवक कार के अंदर बैठे हुए है और उनका एक साथी चलती कार के दौरान फायरिंग करते हुए नजर आ रहा हैं। जब यह वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने वायरल वीडियो में दिख रहे तीनो युवको की पहचान की, तो पता चला कि जिंदगी छावनी पर रहने वाले ऋतिक प्रजापति, रोहित राजपूत और पंकज राजपूत है। जिससे पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें VDO
पुलिस इन तीनों को पकड़ कर थाने लेकर पहुंची और फायरिंग की वारदात में उपयोग की गई 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी जब्त की है। पुलिस के हाथों आए तीनों युवकों ने ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की कसम खाई। पुलिस का मानना है कि अगर यहां फायरिंग के दौरान गोली किसी को लगती तो उसकी जान जा सकती थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लाइसेंस बंदूक शर्तों का उल्लंघन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।