छत्तीसगढ़
Police Fight : शराब के नशे में धुत पुलिस आरक्षक ने की मारपीट…SP ने लिया एक्शन…यहां देखें VIDEO
एसपी ने ऐसे सिखाया सबक

राजनांदगांव, 02 जुलाई। Police Fight : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक शराबी आरक्षक महेंद्र साहू ने डायल 112 के ड्राइवर और साथी आरक्षक प्रभात तिवारी के साथ मारपीट की। महेंद्र साहू नशे में धुत होकर सिविल ड्रेस में ड्यूटी करने पहुंचा था और थाने में अपने साथियों से बदसलूकी और गाली-गलौज की। इसके बाद उसने डायल 112 के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी।
घटना के मुख्य बिंदु
महेंद्र साहू ने जिला अस्पताल में मेडिकल जांच से पहले आरक्षक प्रभात तिवारी पर बेल्ट से हमला कर दिया। इसके जवाब में प्रभात तिवारी ने महेंद्र साहू को तड़ातड़ 8 थप्पड़ जड़े। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दिख रहा है कि प्रभात तिवारी महेंद्र साहू को पकड़कर घूंसे और थप्पड़ मारते हैं।वारदात के बाद की स्थिति
महेंद्र साहू का व्यवहार पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है। इस घटना से पुलिस विभाग की अनुशासन और कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।एसपी ने लिया एक्शन
जिला अस्पताल परिसर में पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू ने प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद एसपी मोहित गर्ग ने आरोपी आरक्षक महेंद्र साहू को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
