नई दिल्ली/मुंबई। Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महायुति सरकार गठन की तस्वीर आज साफ हो गई। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार (5 दिसंबर) को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। इससे पहले दोपहर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में फडणवीस नेता चुने गए।
बैठक में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से ऑब्जर्वर के तौर पर निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी शामिल हुए। इसके बाद महायुति गठबंधन में शामिल तीनों दलों (BJP, NCP और शिवसेना) के नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
Official invitation card of swearing-in ceremony with Devendra Fadnavis mentioned as Chief Minister of Maharashtra released by state government.
(Pic: Team of Devendra Fadnavis) pic.twitter.com/WPCtLIjJye
— ANI (@ANI) December 4, 2024
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचे। साथ में निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी मौजूद हैं।
देवेंद्र फडणवीस की पीआर टीम की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का इन्विटेशन कार्ड जारी किया गया। जिसमें लिखा- महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप-मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के शपथ ग्रहण में आप आमंत्रित हैं।