नई दिल्ली/मुंबई। Maharashtra: महाराष्ट्र की नई सरकार के 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेने के ऐलान के एक दिन बाद कार्यवाहक सीएम और शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुंबई लौटे शिंदे ने कहा कि उन्होंने आम आदमी की तरह काम किया है, इसलिए आम आदमी को लगता है कि उन्हें फिर से मुख्यमंत्री होना चाहिए।
Maharashtra : उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान को यह भी याद दिलाने की कोशिश की है कि उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा गया था। हालांकि उन्होंने इस बात को फिर से दोहराया कि उनकी पार्टी को पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री के द्वारा लिया गया फैसला मंजूर होगा।
Maharashtra : बेटे को डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर क्या बोले शिंदे
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘चर्चा अभी भी चल रही है। मीडिया इस पर चर्चा करता रहता है। हम पहले ही अमित शाह के साथ मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं। अब, तीनों सहयोगी एक बैठक करेंगे जहां हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। हमारी बैठक के दौरान हम सही फैसला लेंगे।
Maharashtra : उन्होंने कहा, ‘महायुति गठबंधन के तीनों दलों के बीच सहयोग की किसी तरह की कोई भी कमी नहीं है। सरकार बनेगी क्योंकि महायुति को पूर्ण जीत मिली है।’ अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए शिंदे ने कहा कि वह अब ठीक महसूस कर रहे हैं और पिछले ढाई साल और विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार काम करने के बाद आराम करने के लिए घर आए हैं।
Maharashtra : जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या शिवसेना ने होम मिनिस्ट्री की मांग की है तो शिंदे ने कहा कि इन सभी बातों पर चर्चा की जाएगी। चर्चा के जरिये हम सभी समस्याओं का हल निकालेंगे। कई मुद्दों का समाधान किया जाएगा।