नागपुर। Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इसमें प्रमुख नेताओं ने नागपुर में एक समारोह में शपथ ली। शपथ लेने वालों में बीजेपी के राज्य प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और चंद्रकांत पाटिल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता हसन मुश्रीफ शामिल थे।
Maharashtra Cabinet Expansion: शपथ लेने वालों में 39 मंत्रियों में बीजेपी के 19, शिवसेना के 11 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 9 विधायक शामिल हैं। हालांकि अभी तक विभागों की घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की पद की शपथ ले चुके हैं।
Maharashtra Cabinet Expansion: यहां देखें मंत्रियों की लिस्ट
1.चंद्रशेखर बावनकुले – बीजेपी
2.राधाकृष्ण विखे पाटिल बीजेपी
3. हसन मुशरिफ, एनसीपी
4. चंद्रकांत पाटिल, बीजेपी
5. गिरीश महाजन, बीजेपी
6. गुलाब राव पाटिल, शिवसेना
7. गणेश नाईक, बीजेपी
8. दादा भूसे, शिवसेना
9. संजय राठौर, शिवसेना
10. धनंजय मुंडे, एनसीपी
11. मंगल प्रभात लोढ़ा, बीजेपी
12. उदय सावंत, शिवसेना
13. जय कुमार रावल, बीजेपी
14. पंकजा मुंडे, बीजेपी
15. अतुल सावे, बीजेपी
16. अशोक यूइके, बीजेपी
17. शंभुराज देसाई, शिवसेना
18. आशीष शेलर, बीजेपी
19. दत्तात्रेय भरने, एनसीपी
20. अदिति तटकरे, एनसीपी
21. शिवेंद्र राजे भोसले, बीजेपी
22. माणिक राव कोकाटे, एनसीपी
23. जय कुमार गोरे,
24. नरहरी झिरवाल,एनसीपी
25. संजय सावकरे,बीजेपी
26. संजय शिरसाट, शिवसेना
27. प्रताप सरनाईक, शिवसेना
28. भारत गोगावले, शिवसेना
29. मकरंद जाधव-पाटिल, एनसीपी
30. नितेश राणे, बीजेपी
31. आकाश फुंडकर, बीजेपी
32. बाबासाहेब पाटिल, एनसीपी
33. प्रकाश अबितकर, शिवसेना
34. माधुरी मिसाल, बीजेपी
35. पंकज भोयर, बीजेपी
36. आशीष जायसवाल, शिवसेना
37. मेघना बोर्डिकर, बीजेपी
38. इंद्रनील नाइक, एनसीपी
39. योगेश कदम, शिवसेना