Uncategorized

Madhya Pradesh Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश में दो लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा अदाणी समूह, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचे गौतम अदाणी

भोपाल। Madhya Pradesh Global Investors Summit 2025: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोमवार को भोपाल में आयोजित ‘मध्य प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025’ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश आगे बढ़ रहा है, यह कुशल नेतृत्व का ही कमाल है कि आज भारत ग्लोबल ट्रेंड का अनुसरण नहीं करता है, बल्कि वह खुद ट्रेंड सेट कर रहा है।

Madhya Pradesh Global Investors Summit 2025: इन सेक्टरों में निवेश

गौतम अदाणी ने कहा कि पीएम मोदी की ओर से शुरू किए गए ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी पहलों ने अर्थव्यवस्था को गति दी है। अदाणी समूह के प्रमुख ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश में दो लाख 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। अदाणी समूह यह निवेश पंप स्टोरेज, सीमेंट, स्मार्ट मीटर, माइनिंग और थर्मल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में करेगा। इससे 2030 तक करीब सवा लाख रोजगार का सृजन होगा।

Madhya Pradesh Global Investors Summit 2025: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की तारीफ

गौतम अदाणी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व कौशल और विकास को लेकर उनकी सोच का जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, आपके प्रशासन का ध्यान कारोबार लायक माहौल बनाने और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर है. इस प्रयास ने मध्य प्रदेश को देश में निवेश के लिए तैयार अग्रणी राज्यों में से एक बना दिया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए राज्य का 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (Gross State Domestic Product) आपके कारोबार समर्थक नीति और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है।

Madhya Pradesh Global Investors Summit 2025: गौतम अदाणी ने कहा कि यह केवल निवेश भर नहीं है बल्कि औद्योगिक और आर्थिक विकास में मध्य प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है। हम मध्य प्रदेश को और ताकतवर और समृद्ध राज्य बनाने के आपके संकल्प के साथ खड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button