छत्तीसगढ़

नेता प्रतिपक्ष ने कहा मुझे बेवकूफ बनाने की कोशिश मत करिये..बाघ की मौत पर न्यायिक जांच के जवाब पर घिरे वन मंत्री…

रायपुर। विधानसभा के 12वें दिन आज सदन में गोमर्डा अभ्यारण में बाघ की मौत के मामले में वन मंत्री केदार कश्यप घिर गये। नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत ने बाघ की मौत पर न्यायिक जांच के मुद्दे पर वन मंत्री को घेरते हुए गलत जानकारी देने की बात कहते हुए सदन में खेद वयक्त कर माफी मांगने की बात पर अड़ गये। डाॅ.महंत के सवाल पर वनमंत्री केदार कश्यप अपनी दलील देते रहे,लेकिन जवाब से असंतुष्ट डाॅ.महंत ने अंत में यहां तक कह दिया कि मुझे बेवकूफ बनाने की कोशिश मत करिये……मैने भी किताब पढ़ा है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज गोमर्डा अभ्यारण में हुए बाघ की मौत के मामला जमकर गुंजा। नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत ने बाघ की मौत पर न्यायिक जांच किये जाने के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए न्यायिक जांच का आदेश दिखाने की बात कही। वनमंत्री केदार कश्यप इस सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि बाघ की मौत के मामले में वन विभाग द्वारा कार्रवाई कर क्रिमिनल केस के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वनमंत्री के इस सवाल पर डाॅ.महंत ने दोबारा सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार पूछे गये इसी सवाल पर मंत्रीजी ने मुझे न्यायिक जांच चलने की बात कहकर चुप कराकर बैठा दिया था।

Related Articles

Back to top button