Featuredकोरबाछत्तीसगढ़पुलिसराजनीतिसामाजिक

KORBA:CSEB के अफसर राखड़ की फाइल गायब करने लिख रहे स्क्रिप्ट.. थ्री लेयर सिक्युरिटी में कैसे टूटा ताला और चोर…

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के डीएसपीएम प्लांट के अफसर राख ट्रांसपोर्ट की फाइल गायब करने की स्क्रिप्ट लिख रहे है। इसके लिए बीती रात थ्री लेयर सिक्युरिटी के बीच (AC office ase uitization and pollution control dspm cspgcl korba) अधीक्षण अभियंता के रूम का ताला तोड़कर फाइल ढूंढने का प्रयास किया गया।हालांकि अफसर और ठेकेदारों की मंशा कामयाब नही हो सका।

 

बता दें कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह (कोरबा पूर्व) के सिविल दफ्तर में रहस्यमय चोरी की खबर वायरल हुई है। पता चला है कि सिविल ऑफिस के तीन ताले तोड़े गए हैं। सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

 

खबरीलाल की माने तो जिस सिविल ऑफिस का ताला टूटा है वहां से कुछ दस्तावेज भी गायब हैं। यह दस्तावेज राखड़ घोटाले से जुड़े हैं। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि कल गुरुवार को छुट्टी होने के बावजूद कुछ अधिकारी बीती रात देर तक ऑफिस में बैठे थे और सुबह पता चला कि ऑफिस के ताले टूट गए हैं। सुबह से शाम हो गई । कहा तो यह भी जा रहा है कि राखड़ घोटाले में जिस ठेकेदार व अधिकारी की बड़ी भूमिका रही है, उसे बचाने के लिए चोरी का बहाना कर दस्तावेजों को गायब करने का प्रयास किया गया है।

शिकायत मिली है, चल रही जांच- चौकी प्रभारी

सीएसईबी चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने कहा कि डीएसपीएम के सिविल ऑफिस में ताला टूटने की शिकायत मिली है। शिकायत के बाद दफ्तर स्टाफ को भेज कर जांच की जा रही है। थ्री लेयर सुक्युरिटी के बाद कार्यलय का ताला टूटना और चोर का फाइल ढूंढना समझ से परे है। चोर कोई ऑफिस का ठेकेदार हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button