
कोरबा। कटघोरा थाना ल अंतर्गत दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कहा कि संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। मामले का जल्द ही खुलासा होगा।
बता दें कि कटघोरा थाना अंतर्गत दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान में एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि घर के पीछे बाड़ी में उसकी लाश पाई गई है। जहां ग्रामीणों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना तत्काल कटघोरा थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। जहां आगे की जांच कार्यवाही जारी है। बताया जा रहा है मृतिका का नाम लता बाई है. जो एतमानगर डूमरमुडा निवासी है। घटना की सूचना मिलने पर प्राथमिक जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज करते हुए संदेहियों को हिरासत में लिया है।
रोजी मजदूरी का काम करती थी मृतिका
मृतिका लता कटघोरा थाना अंतर्गत दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान पर अकेले रहती थी। जहां मजदूरी का काम कर जीवन यापन कर रही थी। मृतका किराए के मकान से कुछ ही दूरी पर निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम कर रही थी।